Home फैशन स्टाइलिश, लाइट-वेट और क्लासी, ये है इस सीज़न के लेटेस्ट ईयररिंग्स….

स्टाइलिश, लाइट-वेट और क्लासी, ये है इस सीज़न के लेटेस्ट ईयररिंग्स….

59
0
SHARE

जूलरी आपके सिंपल लुक को भी स्टाइलिश बना देती है. अगर आप भारी-भरकम सोने-चांदी की जूलरी पहनकर बोर हो गई है और कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाहती हैं तो ये वुडनईयररिंग्स कैरी करें. ये आपको स्टाइलिश लुक देंगे. इन्हें आप वेस्टर्न के अलावा एथनिक वेयर्स के साथ भी पहन सकती हैं.

ट्रायएंगल शेप के ये कलरफुल वुडन ईयररिंग्स आपको क्लासी लुक देंगे.

स्टाइलिश लुक के लिए ये लॉन्ग वुडन ईयररिंग्स पहनें. ड्रेसेज़ के साथ ये बेहद खूबसूरत लगेंगे.

ये हार्ट शेप के वुडन ईयररिंग्स आपको क्यूट लुक देंगे.

 

ये विंटेज ऑवल वुडन ईयररिंग्स आप पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं. इसमें बटरफ्लाई डिज़ाइन दी गई है. बोहो शीक लुक के लिए ये परफेक्ट है

 

 

 

राउंड डिज़ाइन वाले ये वुडन ईयररिंग्स हर किसी पर अच्छे लगेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here