Home अन्तर्राष्ट्रीय US में भारतीय विजिटर्स ने खर्च किए 87 हजारCr…..

US में भारतीय विजिटर्स ने खर्च किए 87 हजारCr…..

103
0
SHARE
अमेरिका घूमने गए भारतीय टूरिस्ट्स ने पिछले साल वहां रिकॉर्ड 13.6 बिलियन डॉलर (करीब 87 हजार करोड़ रु.) खर्च किए। विजिटर्स द्वारा पैसा खर्च करने के मामले में भारत टॉप 10 इंटरनेशनल मार्केट में 3rd पोजिशन पर पहुंच गया है। ये बात यूएस के कॉमर्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में सामने आई है। बता दें कि 2016 में 11 लाख 70 हजार भारतीय यूएस घूमने गए थे। पिछले साल 7 करोड़ 56 लाख विजिटर्स यूएस आए…
– न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में अमेरिका पहुंचने वाले इंटरनेशनल विजिटर्स के मामले में भारत 11th पोजिशन पर पहुंच गया है।
– रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल दुनियाभर से बिजनेस, मेडिकल, एजुकेशन और घूमने जाने वालों के तौर पर 7 करोड़ 56 लाख विजिटर्स अमेरिका पहुंचे। इन्होंने वहां 244.7 बिलियन डॉलर खर्च किए।
– 2015 से तुलना करें तो अमेरिका आने वाले विजिटर्स में 2% और उनके पैसा खर्च करने के मामले में 1% की गिरावट आई है। 2009 के बाद पहली बार ये गिरावट देखने में आई है।
विजिटर्स और खर्च के मामले में कौन सबसे ऊपर?
– विजिटर्स और उनके द्वारा पैसे खर्च के मामले में चीन टॉप पर है। चीन के लोगों ने अमेरिका जाकर 33 बिलियन डॉलर खर्च किए।
– दुनियाभर से अमेरिका आए विजिटर्स में चीन की हिस्सेदारी 15% रही। वहीं, कुल खर्च के मामले में चीनी नागरिकों को हिस्सा 9% रहा।
– मैक्सिको दूसरे पायदान पर है। यहां के विजिटर्स ने अमेरिका में 20.2 बिलियन डॉलर खर्च किए। भारत तीसरे नंबर पर है।
– साउथ कोरियाई विजिटर्स ने अमेरिका में 8.6 बिलियन डॉलर खर्च किए।
– कुल विजिटर्स में साउथ कोरिया के 12% रहे। कुल खर्च में उनकी हिस्सेदारी 4% रही।
– अमेरिका पहुंचे कुल विजिटर्स में भारत के 4% लोग रहे, जबकि विजिटर्स के कुल खर्च में भारतीयों की हिस्सेदारी 14% की रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here