Home फिल्म जगत दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे उनके ‘मुंह बोले बेटे’ शाहरुख…

दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे उनके ‘मुंह बोले बेटे’ शाहरुख…

55
0
SHARE
लीलावती हॉस्पिटल से 5 दिनों पहले डिस्चार्ज हुए दिलीप कुमार से मिलने हाल ही में शाहरुख खान उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात की फोटोज सायरा बानो ने अपने सोशल हैंडल पर पोस्ट कीं। इनमें शाहरुख, दिलीप कुमार को माथे पर किस करते और उनके साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पोस्ट में सायरा ने बताया कि शाहरुख दिलीप साहब से मुंह बोले बेटे हैं (Sahab’s mooh-bola beta-“son” @iamsrk visited Sahab today)। बता दें, शाहरुख के साथ बेटी सुहाना भी दिलीप कुमार से मिलने पहुंची थीं। दिलीप साहब की तबीयत में आया सुधार…
– सायरा ने अपनी ट्वीट्स में बताया कि दिलीप कुमार की हेल्थ पहले से काफी बेहतर है।
– बीच में डिहाइड्रेशन और किडनी में प्रॉब्लम की वजह से उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
शाहरुख को काफी पसंद करते हैं दिलीप कुमार
– दिलीप कुमार हमेशा से ही शाहरुख के फेवरेट एक्टर रहे हैं, वहीं दिलीप कुमार भी शाहरुख को काफी पसंद करते हैं। दोनों के बीच रिश्तों की गर्माहट कई मौकों पर देखी जा चुकी है।
– कुछ साल पहले एक मैग्जीन ने अपने कवर पर इंडियन सिनेमा के तीन आइकॉनिक स्टार्स को लिया था। इस फोटो में दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक साथ नजर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here