Home क्लिक डिफरेंट 13 साल पहले गुम हुई थी डायमंड रिंग, इस तरह मिली बगीचे...

13 साल पहले गुम हुई थी डायमंड रिंग, इस तरह मिली बगीचे से….

79
0
SHARE
आमतौर पर खोई हुई चीजें काफी समय तक न मिले तो लोग उसके मिलने की उम्मीद छोड़ देते हैं। अगर वही चीज कई सालों बाद अचानक मिल तो? जी हां, ऐसा ही कुछ कनाडा में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ, जब उन्हें 13 साल पहले गुम हुई डायमंड रिंग बगीचे में मिल गई और वह भी गाजर के बीच में।पति ने 2004 में की थी गिफ्ट. 
 – कनाडा की अलबर्टा सिटी में रहने वाली मैरी ग्रैम्स को यह डायमंड रिंग उनके पति ने 2004 में दी थी।
– इसके कुछ दिनों बाद ही रिंग कहीं खो गई थी। गै्रम्स ने इसे काफी तलाशा, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रहीं।
– रिंग खो देने की बात से पति को दुख न हो। इसके चलते ग्रैम्स ने यह बात पति को नहीं बताई। उन्होंने बेटे की मदद से ठीक इसी तरह दिखने वालीे नकली रिंग बनवाई और अब तक पहनती रहीं।
– हाल ही में ग्रैम्स अपने परिवार के साथ घर के बगीचे से सब्जियां निकाल रही थीं, तभी उनके हाथ आई एक गाजर के बीचों-बीच यह रिंग नजर आई।
– रिंग देखकर ग्रैम्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने पूरे परिवार को यह बात बताई और उनकी आंखें नम हो गई। क्योंकि अब ग्रैम्स के हसबैंड इस दुनिया में नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here