Home शख़्सियत अल्बर्ट आइंस्टीन से भी ज्यादा तेज़ दिमाग का चाइल्ज जीनियस…

अल्बर्ट आइंस्टीन से भी ज्यादा तेज़ दिमाग का चाइल्ज जीनियस…

84
0
SHARE

बारह वर्ष की उम्र में ही राहुल ने ब्रिटेन के चैनल-4 पर एक टीवी शो में किए गए सभी प्रश्नों का जवाब देकर सबको हैरत में डाल दिया। 

इस टीवी शो में आठ से बारह वर्ष की उम्र वाले 20 बाल प्रतिभागियों को शामिल किया गया। इस क्विज में हर सप्ताह एक प्रतिभागी विजेता घोषित होता है। भारत का एक ऐसा प्रतिभाशाली, होनहार बालक विश्व की सुर्खियों में छा गया है, जिसका दिमाग (आईक्यू) महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफेन हॉकिंग से भी तेज दौड़ रहा है। बारह वर्ष की उम्र में ही राहुल ने ब्रिटेन के चैनल-4 पर एक टीवी शो में किए गए सभी प्रश्नों का जवाब देकर सबको हैरत में डाल दिया। हालांकि, उसके आइंस्टीन से भी कुशाग्र होने का यह कोई मानकीय सत्य नहीं, बल्कि चैनल की ओर घोषित मात्र एक कयास है।भारतीय मूल के इस प्रतिभाशाली बालक ने ब्रिटेन के टीवी चैनल-4 पर आयोजित क्विज ‘चाइल्ड जीनियस’ के पहले राउंड में 15 में से 14 सवालों के सही-सही जवाब दे दिए। ब्रिटेन के इस टीवी शो में आठ से बारह वर्ष की उम्र वाले 20 बाल प्रतिभागियों को शामिल किया गया। इस क्विज में हर सप्ताह एक प्रतिभागी विजेता घोषित होता है। राहुल ने स्पेलिंग, उच्चारण टेस्टों में एक भी चूक नहीं की। उच्चारण परीक्षण में अंग्रेजी के ऐसे शब्द दिए जाते हैं जो अप्रचलित होने के साथ ही बोलने में कठिन भी होते हैं। स्मृति का परीक्षण करने वाले राउंड में राहुल ने 15 में से 14 सवालों के सही जवाब दिए। 15वें सवाल का जवाब देने के लिए उसके पास समय नहीं बचा।

राहुल का IQ 162 है और ऐसा माना जाता है कि यह अल्बर्ट आइन्स्टाइन और स्टीफन हॉकिंग जैसे जीनियस लोगों से भी ज्यादा है, हालांकि इनमें से किसी वैज्ञानिक ने IQ परीक्षा नहीं दी है और यह केवल एक अनुमान है। इस तरह राहुल उस मेन्सा क्लब का सदस्य बनने के भी योग्य हो गया है जो दुनिया में हाई IQ वाले लोगों का सबसे बड़ा और सबसे पुराना क्लब है।
क्विज के पहले ही राउंड में राहुल के प्रदर्शन से हर कोई चकित है। वह देखते ही देखते सोशल मीडिया का स्टार बन चुका है। राहुल ने क्विज जीतने के बाद बताया कि वह हमेशा सबसे बेस्ट बनना चाहता है और किसी भी कीमत पर वह ऐसा करके रहेगा। उसे लगता है कि वह जीनियस है और गणित के सवाल दिमाग में हल करना उसका पसंदीदा शौक बन चुका है। उसने मीडिया को बताया कि उसका सामान्य ज्ञान काफी अच्छा है और वह कोई भी चीज बड़ी आसानी से याद कर लेता है। राहुल को स्पेलिंग राउंड में पूरे के पूरे मार्क्स मिले हैं।कार्यक्रम में पहले दौर में सफलता के बाद सोशल मीडिया पर राहुल की तेजी से चर्चाएं हो रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि राहुल उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच शांति बातचीत कर सकते हैं। एक अन्य ने टिप्पणी की है कि हम भारतीय अपने देश में तो मूर्ख बन के रह जाते हैं लेकिन विदेशों में जाते ही हम लोग इतना इंटेलिजेंट कैसे बन जाते हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here