Home मध्य प्रदेश खतौली रेल हादसे में मध्यप्रदेश के मृतक यात्रियों को 10 लाख…..

खतौली रेल हादसे में मध्यप्रदेश के मृतक यात्रियों को 10 लाख…..

48
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरप्रदेश के खतौली में हुए रेल हादसे में मृतक मध्यप्रदेश के यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक यात्रियों के शोक मग्न परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और गंभीर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने घायलों के इलाज के लिये समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि विगत शनिवार की शाम उत्तरप्रदेश के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें मध्यप्रदेश के कई यात्री सफर कर रहे थे। इस रेल हादसे में ग्वालियर और मुरैना जिलों के दस यात्री मारे गये हैं और 71 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें ग्वालियर, मुरैना और अनूपपुर के यात्री शामिल हैं। ग्वालियर के 6 और मुरैना के 4 यात्रियों की मृत्यु हुई जबकि ग्वालियर के 46, मुरैना के 26, अनूपपुर के 2 एवं अन्य तीन यात्री घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here