Home वीडियो/ जोक्स कछुआ को जब गुस्सा आता है तो क्या होता है….

कछुआ को जब गुस्सा आता है तो क्या होता है….

119
0
SHARE

बेहद शांत रहने वाले कछुआ का एक ऐसा एग्रेसिव वीडियो वायरल हो रहा है जो चौंकाने वाला है. इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कोई कितना भी शांत स्वभाव का क्यों न हो, बार-बार छेड़ने पर वह आक्रामक हो सकता है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक कछुआ आराम से बैठा है, तभी एक शख्स पतली लकड़ी से कछुए को छेड़ रहा होता है. वह शख्स इस घटना का वीडियो भी बना रहा होता है. शायद इस बात से वह कछुआ परेशान हो चुका होता है. आखिरकार वह परेशान कर रहे शख्स पर झपट पड़ता है. कछुए की झपट से बचने के लिए शख्स पीछे की तरफ आता है. हालांकि इस वीडियो में कछुए को परेशान करने वाले शख्स का चेहरा नहीं दिखता है. यह वीडियो फेसबुक के अलावा वाट्सऐप पर काफी शेयर किया जा रहा है

कछुआ जो पीता है दूध और खाता है फूल

आमतौर पर कछुआ घास और समुद्री पत्तियों को खाकर अपना पेट घरता है पर झारखंड के पलामू जिले में एक ऐसा कछुआ मिला था जो इंसानी आहट से डरता नहीं बल्कि वो इंसान के पास जाता है और उनके दिए फूल खाता है. पांच साल पहले ये कछुआ, देवी और देवन नामक दंपति को मिला था. जिसके बाद से ही उन्होंने इसकी पूजा करना शुरू कर दी थी. इनके घर में इस कछुए के लिए एक मंदिर भी बनवाया गया है.

ये दूध पीता है और खाने में इसे उढ़उल फूल चाहिए. ये बात पूरे जिले में आग की तरह फैली है. लोगों की भीड़ इस कछुए की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. कुछ लोग इस कछुए को दैवीय अवतार मानते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here