Home राष्ट्रीय RBI जल्द ही 200 रुपए का नोट जारी कर सकता है…..

RBI जल्द ही 200 रुपए का नोट जारी कर सकता है…..

55
0
SHARE

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) फेस्टिव सीजन से पहले 200 रुपए के नए नोट मार्केट में लाएगा। RBI पहली बार 200 रुपए के नोट जारी करेगा। इस बारे में फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बुधवार को नोटिफिकेशन भी जारी किया।  moneybhaskar.com को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 200 रुपए के नोटों की प्रिंटिंग जारी है और करंसी चेस्‍ट में भी ये आने लगे हैं। बता दें कि 18 अगस्त को आरबीआई ने 50 रुपए का नया नोट लाने का एलान किया था।

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, जल्द ही देश भर के बैंकों और एटीएम में इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. खबर के अनुसार, इन नोटों की ब्लैक मार्केटिंग ना हो इसके लिए आरबीआई पूरी तरह से तैयार है. अभी तक 200 रुपए के 50 करोड़ नोट छापे जा चुके हैं.

आएगा 50 का नोट

आपको बता दें कि 50 रुपये के नए नोटों को महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत जारी किया जाएगा, जिन पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. 50 रुपये के नए नोटों के पिछले साइड में दक्षिण भारतीय मंदिर के साथ रथ की तस्वीर है. जोकि देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है.

8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद 1000 और 500 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए गए. रिजर्व बैंक ने इनकी जगह 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए. हाल में आई अपुष्ट खबरों के मुताबिक सरकार 200 रुपये का नया नोट भी लाने की तैयारी में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here