Home वीडियो/ जोक्स ऐसे बनाये घर पर इको-फ्रेंडली मिट्टी के गणेश…..

ऐसे बनाये घर पर इको-फ्रेंडली मिट्टी के गणेश…..

56
0
SHARE

जैसा की आप सभी को पता 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. यानी की इस दिन देश के लगभग हर घर में बड़ी ही धूम धाम से बहगवां गणेश की स्थापना की जाएगी और लगभग 10 दिन तक गणेश जी घर-घर में पूजे जायेंगे.

लेकिन लोग अब भी समझ नहीं रहे है और बाजार से POP की गणेश प्रतिमा खरीद कर नदी-तालाबों में बहा देते है. जो सालो तक वही गलती रहती है. जिस वजह से नदी का पानी दूषित हो जाता है.

इस सब को रोकने के लिए पिछले कई समय से प्रशासन और कई NGO लोगो को इको-फ्रेंडली मिटटी के गणेश बना कर घर में ही विसर्जित करने के लिए प्रेरित कर रहे है. इसी सिलसिले में हम खास आपके लिए एक वीडियो लेकर आये है. जिसमे इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने की विधि बताई गयी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here