Home प्रादेशिक कोटखाई केस : आज पुलिस हाईकोर्ट में दायर करेगी शपथपत्र….

कोटखाई केस : आज पुलिस हाईकोर्ट में दायर करेगी शपथपत्र….

38
0
SHARE

गुड़िया प्रकरण पर वीरवार को हाईकोर्ट में पुलिस की एस.आई.टी. में शामिल रहे अधिकारी व कर्मचारी सीलबंद कवर में हल्फनामे दायर करेंगे। यह हल्फनामा पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल को भी दाखिल करना होगा। हल्फनामे में 6 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक की गई जांच और जांच के दौरान सामने आए तथ्यों की जानकारी देनी होगी। इस मामले में प्रतिवादी बनाए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निजी तौर पर अलग-अलग हल्फनामे देने होंगे। उन्हें यह भी बताना जरूरी है कि इसमें कोई भी जानकारी छुपाई नहीं गई है।

डी.जी.पी. सोमेश गोयल, एस.आई.टी. के प्रमुख रहे आई.जी. रैंक के अधिकारी जैड.एच. जैदी, ए.एस.पी. भजन देव नेगी, डी.एस.पी. रतन सिंह नेगी, मनोज जोशी, एस.आई. धर्मसेन नेगी, ए.एस.आई. राजीव कुमार, कोटखाई थाने के पूर्व एस.एच.ओ. राजेंद्र सिंह और एस.आई. दीप चंद को ये हल्फनामे सील्ड कवर में हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में देने होंगे।

सी.बी.आई. ने गुड़िया केस में 2 संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की है। इनमें से एक से फिर से गहन पूछताछ हुई है। जांच अब इनके इर्द-गिर्द घूम गई है। जांच एजैंसी ने इनके घरों में भी सर्च रेड की थी। यह रेड नामजद आरोपी आशीष चौहान के घर में भी की गई थी। इसी के आधार पर जांच को और आगे बढ़ाया जा रहा है।

वहीं हाईकोर्ट में गुड़िया मर्डर केस के एक आरोपी आशीष चौहान उर्फ आशू की जमानत याचिका पर सुनवाई आज (वीरवार) को होगी। इस याचिका की सुनवाई न्यायाधीश अजय मोहन गोयल करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here