Home राष्ट्रीय राम रहीम पर फैसले से पहले हरियाणा-पंजाब में 72 घंटे के लिए...

राम रहीम पर फैसले से पहले हरियाणा-पंजाब में 72 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 22 ट्रेनें रद्द…..

62
0
SHARE

यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर 25 अगस्त को आने वाले कोर्ट के फैसले से पहले उनके हजारों समर्थक पंचकूला में अपना डेरा जमाकर बैठ गए हैं. शहर में पार्क और फुटपाथ पर लोगों का हुजूम देखा जा रहा है. इसे देखते हुए पंचकूला और चंडीगढ़ में 25 अगस्त तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. पंजाब-हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं साथ ही रेलवे ने भी ऐहतियात के तौर पर इन राज्यों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को कल के लिए रद्द कर दिया है. आज भी छह ट्रेने रद्द की गई हैं.

इस मामले की गंभीरता देखते हुए गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों की 167 कंपनियां भेजी हैं. इसमें कुल 97 कंपनियां CRPF की हैं, जिसमें 4 महिला कंपनी हैं, जो पंजाब और हरियाणा में तैनात की गई हैं. इसके साथ ही 16 RAF, 37 SSB, 12 ITBP, 21 BSF की कंपनियां पंजाब और हरियाणा में तैनात कर दी गई हैं. केंद्र 24 घंटे वहां नजर बनाए हुए है.

पंजाब में भी कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुल 64 हजार जवान तैनात रहेंगे. वहीं, केंद्र सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीआरपीएफ के 9700 जवानों को हरियाणा भेजा है. राज्य से लगी सीमाओं को हर तरफ सील करके ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. कई जिलों में धारा 144 लागू है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एक बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसान ने कहा कि उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इस तरह के बयान से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाएगी. हमसे कोई चर्चा किए बगैर मुख्यमंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण रूप से कहा कि गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह पंचकूला जाकर अदालत में पेश होंगे.

डेरा प्रवक्ता ने कहा कि इससे असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. हमारे अनुयायियों के लाखों फोन आ रहे हैं. 8-10 लाख लोग पंचकूला पहुंच गए हैं. 15 से 20 लाख लोग वहां पहुंच रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, जिससे स्थिति और नाजुक हो जाए. लोगों में आगे की घटनाओं को लेकर डर की स्थिति पैदा हो जाए.

उधर, पंचकूला में उनके समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस डेरा प्रमुख को हेलीकॉप्टर के जरिए कोर्ट में सुनवाई के लिए लाने की तैयारी में है. सरकार ने फैसला किया है कि उन्हें हेलिकॉप्टर से सिरसा से पंचकूला के सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड तक लाया जाएगा. परेड ग्राउंड से लेकर कोर्ट तक भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में सुनवाई के लिए लाया जाएगा.

हजारों की संख्या में जुटने लगे समर्थक

सूचना मिली है कि चंडीगढ़ और पंचकूला में हजारों की संख्या में डेरा समर्थक पहुंच रहे हैं. इन्होंने पार्कों में डेरा लगा लिया है. डेरा प्रमुख के पेशी वाले दिन लाखों समर्थकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. डेरा समर्थक महिलाओं बच्चों को भारी तादाद में पहुंचने की हिदायत दे रहे हैं. यदि फैसला उनके खिलाफ रहा तो वे कुछ भी कर गुजरने की योजना में हैं.

जमा किए पेट्रोल-डीजल और हथियार

आईबी रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदकोट में डेरा समर्थकों ने घर की छतों पर भारी मात्रा में पेट्रोल, डीजल और काफी नुकीले हथियार जमा कर लिए हैं. यदि फैसला डेरा प्रमुख के खिलाफ जाता है, तो वे भारी उपद्रव कर सकते हैं. ये लोग सरकारी संपत्ति और वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. इसके मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.

क्रिकेट स्टेडियम बनेगा अस्थाई जेल

हरियाणा सरकार ने सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जरुरत पड़ने पर चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई जेल के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा. सुरक्षा बलों को दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमा के इलाकों में तैनात किया गया है. कानून और व्यवस्था में बाधा पहुंचाने पर किसी को नहीं छोड़ने की साफ हिदायत दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here