इन दिनों फेस्टिवल सीज़न चल रहा है. 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. आप भी इस फंक्शन को धूमधाम से मनाने वाली होंगी. अगर आप इस दिन के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं तो ये हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे स्टाइलिश आउटफिट्स, गणेश महोत्सव के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
एथनिक स्कर्ट और टॉप – लहंगा इस फंक्शन के लिए ज़्यादा हैवी हो जाएगा, इसलिए आप एथनिक स्कर्ट और खूबसूरत टॉप कैरी करें. इसके साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनें.
महाराष्ट्र की गणेश उत्सव फेमस है.
नौवारी साड़ी – आप इस दिन महाराष्ट्रीयन टच के लिए नौवारी साड़ी भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ महाराष्ट्रीयन नथ आपको और भी खूबसूरत लुक देगी.
इंडो वेस्टर्न लुक – अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो ये सेपरेट्स के साथ एक लॉन्ग एथनिक जैकेट कैरी करें. ये आपको डिफरेंट लुक देगा.
फ्लोर लेंथ अनारकली – फ्लोर लेंथ अनारकली इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ये आपको गाउन जैसा लुक देंगे. आप इसे बिना दुपट्टे के भी कैरी कर सकती हैं.
पलाज़ो के साथ कुर्ता – कुर्ते के साथ लैगिंग्स अब पुराना हो चुका है. आप अपने कुर्ते के साथ पलाज़ो पहनें. आप चाहे तो पलाज़ो सूट भी कैरी कर सकती हैं. ग्रेसफुल लुक के लिए दुपट्टा भी कैरी करें.