एक दिन चित्रगुप्त ने ब्रह्माजी से प्रार्थना की –
“प्रभु, ये ‘करवा चौथ के व्रत से सात जनम तक एक ही पति’ मिलने वाली योजना बंद कर दीजाए !”
ब्रह्माजी – “क्यों ?”
चित्रगुप्त – “प्रभु, मैनेज करना कठिन होता जा रहा है …
औरत सातों जनम वही पति मांगती हैं लेकिन…
पुरुष हर बार दूसरी औरत मांगता है … बहुत दिक्कत हो रही है समझाने में !”
ब्रह्माजी – “लेकिन यह स्कीम आदिकाल से चली आ रही है इसे बंद नहीं किया जा सकता !”
तभी नारद मुनि आ गए. उन्होंने सुझाव
दिया कि पृथ्वी पर नरेंद्र मोदी नाम के एक महान विचारक रहते हैं.
उनसे जाकर सलाह ली जाये.
चित्रगुप्त मोदी के पास गए.
मोदी ने एक पल में समस्या का समाधान कर दिया –
बोले – “जो भी औरत सातों जनम वही पति डिमांड करे …
उसे दे दो. लेकिन…
शर्त ये लगा दो कि यदि पति वही चाहिए तो “सास” भी वही मिलेगी !!!”
” डिमांड बंद ..”
पत्नियाँ shocked
मोदी rocked