Home राष्ट्रीय समर्थकों की हिंसा में 12 की मौत, हाईकोर्ट ने कहा- डेरा की...

समर्थकों की हिंसा में 12 की मौत, हाईकोर्ट ने कहा- डेरा की संपत्ति बेचकर होगी नुकसान की भरपाई….

47
0
SHARE

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया गया है. सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर सुनवाई करेगी. राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. आजतक की टीम पर हमले के साथ ही ओवी वैन तोड़ दी गई है. पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है.

डेरा समर्थकों की हिंसा में अभी तक 25 लोगों की मौत. 13 पंचकूला और 12 चंडीगढ़ में हुई मौत.

डेरा समर्थकों द्वारा हिंसा को देखते हुए ग्रेटर नोएडा और नोएडा में धारा 144 लागू, सभी अधिकारियों को हिंसा रोकने के सख्त निर्देश. डेरा प्रमुख के दोषी ठहराए जाने के बाद प्रवक्ता दिलावर इन्सां की अपील- हमारे साथ अन्याय हुआ है. हम इसकी अपील करेंगे. हमारे साथ वही हुआ जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ. डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के लिए है. सभी शांति बनाये रखें.

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन में खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बों में डेरा समर्थकों ने लगाई आग. हरियाणा, पंजाब, यूपी और दिल्ली में डेरा के गुंडों का तांडव. हाईकोर्ट ने दिया आदेश- राम रहीम की संपत्ति जब्त कर की जाए नुकसान की भरपाई.

दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची डेरा की आग, 7 जगहों पर हिंसा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने शांति की अपील. गाजियाबाद के लोनी में डेरा समर्थकों ने बस में लगाई आग, मौके पर दिल्ली पुलिस और दमकल.हरियाणा में 224 और पंजाब में 64 जगहों पर हिंसा के बीच 25 लोगों की मौत और 200 के घायल होने की सूचना. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब और हरियाणा के सीएम से बात कर हालात का जायजा लिया.पंचकूला के रिहाईशी इलाके में घुसे डेरा समर्थक, सेक्टर-5 के दफ्तर में किया तांडव, स्कूलों को भी नहीं छोड़ सिरसा में पांच जगहों पर हिंसा की खबर, SWAT और RAF की टीम मौके पर पहुंची.हरियाणा के फतेहाबाद के तौहाना में नगर परिषद के ऑफिस .में पेट्रोल बम से हमला. पंजाब के संघरुर के शुलार इलाके में तहसील ऑफिस पर डेरा समर्थकों का तांडव. पंजाब के मोंगा के दगरु रेलवे स्टेशन पर डेरा समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा. पंचकूला, बठिंडा और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगाया गया. डेरा समर्थकों को काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग कर रही है पुलिस, आंसू गैस के गोले दागे

पंचकूला में इनकटैक्स का ऑफिस आग के हवाले किया. मनसा में डेरा समर्थकों ने दो वैन में आग लगा दी है. पंचकूला और सिरसा में आज तक की टीम पर डेरा समर्थकों का हमला. हिरासत में राम रहीम अरेस्ट, 700 एकड़ के महल से जाएंगे जेल राम रहीम को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 28 अगस्त को सजा का ऐलान होगा. कोर्ट में सभी फोन को बंद करा दिया गया है, राम रहीम हाथ जोड़ कर कोर्ट में खड़े हैं.डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर जज जगदीप सिंह ने अपना फैसला पढ़ना शुरू कर दिया.पंचकूला हाईकोर्ट में राम रहीम मौजूद हैं, मामले की सुनवाई शुरू हो गई है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अदालत का फैसला जो भी हो हम उसे लागू करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here