Home फिल्म जगत गणेश चतुर्थी: मुकेश अंबानी के घर पहुंचे ‘बप्‍पा’ ……

गणेश चतुर्थी: मुकेश अंबानी के घर पहुंचे ‘बप्‍पा’ ……

90
0
SHARE

शुक्रवार को बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी की पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जमघट देखने को मिला. यहां शाहरुख, सलमान के साथ ही अक्‍सर पार्टियों से दूरी बनाए रखने वाले आमिर खान भी अपने परिवार के साथ नजर आए. वहीं हमेशा की तरह बच्‍चन परिवार की एंट्री भी यहां काफी खास रही. अक्‍सर अपनी दोस्‍तों या बहन करीना के साथ नजर आने वाली एक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर इस पार्टी में अपनी बेटी के साथ नजर आईं. बॉलीवुड का लगभग हर बड़ा सितारा अंबानी के घर आयोजित इस पार्टी में इंडियन ट्रेडिश्‍नल स्‍टाइल में नजर आया. शुक्रवार से देशभर में गणेशोत्‍सव का आरंभ हुआ है

इस पार्टी में आमिर खान अपने बेटे आजाद और पत्‍नी किरण के साथ पहुंचे.

सलमान, शाहरुख और रणबीर कपूर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के साथ.

करिश्‍मा कपूर अपनी बेटी के साथ यहां पहुंचीं.

‘लगे रहो मुन्‍ना भाई’ की जोड़ी संजय दत्त और विद्या बालन अपने रीयल लाइफ पार्टनर्स के साथ.

पार्टी में अभिषेक ऐश्‍वर्या अपनी बेटी अराध्‍या के साथ.

इस पार्टी में इन जोड़ियों के अलावा सबकी नजरें बॉलीवुड की दो स्‍टार किड जाह्नवी कपूर और सारा अली खान पर रही. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान यहां गुलाबी अनारकली सूट में नजर आईं. जबकि वहीं जाह्नवी कपूर खूबसूरत फ्लोरल लहंगे में नजर आईं. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी भी जल्‍द ही बॉलवुड में एंट्री लेने वाली हैं.

अंबानी द्वारा आयोजित इस पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान अपने परिवार के साथ, काजोल, करण जौहर, विद्या बालन, बच्‍चप परिवार, जूही चावला, हेमा मालिनी जैसे कई सितारों पहुंचे. बता दें कि गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक चलता है, ऐसा माना जाता है विर्सजन के बाद वह अपने माता-पिता देवी पार्वती और भगवान शिव के पास लौट जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here