Home राष्ट्रीय पंचकूला हिंसा: गृहसचिव रामनिवास ने थपथपाई DGP की पीठ…

पंचकूला हिंसा: गृहसचिव रामनिवास ने थपथपाई DGP की पीठ…

96
0
SHARE

पंचकूला में हिंसा के लिए गृहसचिव रामनिवास ने हरियाणा पुलिस और सुरक्षाबलों की पीठ थपथपाई है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में डी.जी.पी. ने कहा कि सुरक्षाबलों ने महज साढ़े 3 घंटों में ही हालात को काबू कर लिया था वरना हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते थे।

गृहसचिव रामनिवास ने कहा है कि अगर मुस्तैदी न दिखाई जाती तो हालात हाथ से निकल सकते थे। चंडीगढ़ में डी.जी.पी. संधू और गृहसचिव की एक साझा प्रैस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें उन्होंने माना कि  हालात और भी ज्यादा गंभीर हो सकते थे मगर प्रशासनिक मुस्तैदी के चलते हालात पर महज साढ़े 3 घंटों में ही काबू पा लिया गया और ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया। हालांकि गृह सचिव ने एक अधिकारी की लापरवाही भी इस पूरे मामले में मानी है जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है हालांकि अधिकारी का नाम लेने में गृह सचिव हिचकिचाते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here