Home स्पोर्ट्स पहली बार सिंगल्स में पोडियम पर सायना नेहवाल और पीवी सिंधु….

पहली बार सिंगल्स में पोडियम पर सायना नेहवाल और पीवी सिंधु….

43
0
SHARE

ग्लासगो में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों ने इस खेल में भारत का दबदबा साबित कर दिया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप के चार दशकों के इतिहास में ये पहला मौक़ा है जब दो भारतीय खिलाड़ियों ने सिंगल्स सेमीफ़ाइनल में एक साथ जगह बनाई है. हैदराबादी स्टार पीवी सिंधु ने तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना पदक पक्का कर लिया. ये और बात है कि इस बार उनसे इस पदक के रंग बदलने की सबसे ज़्यादा उम्मीद की जा रही है. पीवी सिंधु ने सिर्फ़ 39 मिनट के क्वार्टर फ़ाइनल में चीन की स्सुन यू को शिकस्त दी. सिंधु ने सुन यू को 21-14, 21-19 से हराया.

देर रात खेले गए दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल में लंदन ओलिंपिक्स की पदक विजेता सायना नेहवाल ने स्कॉटलैंड की कर्स्टि गिलमौर को 74 मिनट के संघर्षपूर्ण खेल में 21-19, 18-21, 21-15 से हरा दिया.  इस दौरान सायना को मेज़बान दर्शकों के शोर के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करना पड़ा. मैच के दौरान वो क्रैम्प का शिकार होती भी दिखीं. लेकिन अपने जुझारूपन के लिए मशहूर सायना ने गिलमौर को परास्त कर सेमीफ़ाइनल की रेस में खुद को पक्का कर लिया. वर्ल्ड चैंपियनशिप में सायना का ये दूसरा पदक है.

सेमीफ़ाइनल में सायना की टक्कर जापान की नोज़ोमि ओकुहारा से होगी. दोनों के बीच अबतक हुए 7 मुक़ाबलों में 6 सायना के पक्ष में रहे हैं. दूसरे सेमीफ़ाइनल में सिंधु की टक्कर चीन की ही चेन यूफ़ेई से होगी. सिंधु और यूफेंई के बीच अबतक दो मुक़ाबलों में दोनों को 1-1 जीत हासिल हुई है. इस तरह आंकड़ों के लिहाज़ से पलड़ा बराबरी पर नज़र आता है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने इससे पहले अबतक 5 मेडल जीते हैं. 

1. प्रकाश पादुकोण- कांस्य पदक – 1983
2. ज्वाला गुट्टा-अश्विनी पोनप्पा- कांस्य पदक- 2011
3. पीवी सिंधु – कांस्य पदक – 2013
4. पीवी सिंधु – कांस्य पदक – 2014
5. सायना नेहवाल- रजत पदक – 2015

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here