डेरा सच्चा सौदा विवाद से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी असर पड़ा है। बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से वैष्णो देवी के यात्रियों में भी कमी आई है। पिछले सप्ताह जहां 22 से 25 हजार तक श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे थे वहीं अब संख्या कम हो गई है। 27 अगस्त को दोपहर तीन बजे तक सिर्फ 18 हजार श्रद्धालु ही मां के दरबार में पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार जब तक ट्रेन और अन्य यातायात के साधन सुचारू नहीं हो जाते हैं तब तक यात्रा में गिरावट जारी रहेगी।
खुल सकते हें प्राचीन गुफा के द्वार
भवन के एसडीएम जगदीश सिंह ने कहा कि यात्रा में गिरावट जारी है। अगर यह रहा तो कुछ दिनों के बाद भवन की पुरानी गुफा के द्वार खुल सकते हैं। यात्रा के कमी होने के कारण भवन और कटरा में भी बेरौनकी नजर आई।