प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एसएमसी पालिसी के तहत कार्यरत 4000 से अधिक एसएमसी शिक्षकों का मानदेय 20 फीसदी बढ़ गया है। कैबिनेट के फैसले को पूरा करते हुए शिक्षा विभाग ने सोमवार को मानदेय में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की।
अधिसूचना के मुताबिक अब पीजीटी, टीजीटी और डीपीई को प्रतिमाह 7800 रुपये के बजाय 9360 रुपये मिलेंगे। शास्त्री, एलटी और ड्राइंग टीचर को 5850 रुपये की जगह 7020 रुपये मिलेंगे।
जबकि जेबीटी को 4550 रुपये प्रतिमाह की जगह 5460 रुपये दिए जाएंगे। मानदेय में बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
पीजीटी को अब प्रति पीरियड इतने रुपये
आदेशों के तहत जमा एक और जमा दो कक्षा को पढ़ाने वाले पीजीटी को अब प्रति पीरियड 195 रुपये की जगह 234 रुपये, नवीं और दसवीं कक्षा को पढ़ाने वाले पीजीटी को प्रति पीरियड 130 रुपये की जगह 156 रुपये, डीपीई, टीजीटी को 130 रुपये की जगह 156 रुपये, एलटी, शास्त्री, डीएम और जेबीटी को 97.5 रुपये प्रति पीरियड की जगह 117 रुपये दिए जाएंगे।
उधर, एसएमसी पीरियड बेसिस टीचर एसोसिएशन के महासचिव मनोज रौंगटा ने प्रदेश सरकार से शिक्षकों के लिए नीति बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को चार हजार शिक्षकों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा करते हुए जल्द से जल्द नीति बनानी चाहिए।