पुंछ में चक्कां दा बाग से क्रास एलओसी ट्रेड बंद होने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बंद आज आठवें सप्ताह में पहुंच गया है। दोनों देशों के बीच क्रास एलओसी बस सेवा एक सबसे बड़े विश्वास बहाली के उपाय के रूप में देखी जाती रही है। जुलाई से पुंछ रावलाकोट और चक्कां दा बाग से बस सेवा भी स्थगित है। व्यापार बंद होने से पचास करोड़ के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
उम्मीद जताई जा रही थी कि आज व्यापार पुन: शुरू होगा पर ऐसा हुआ नहीं। इसी के साथ पिछले आठ हफ्तों से व्यापार बंद है और आज आठवें हफ्ते में पहुंच गया है। एक ट्रेडर के अनुसार हर सप्ताह इस तरफ से 6 से 7 करोड़ का व्यापार होता है7 अभी तक जो व्यापार बंद है उससे व्यापारियों को 48 से 56 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 से जब से व्यापार शुरू हुआ हे तब से दोनों तरफ के व्यापारियों ने करीब डेढ़ सो करोड़ का व्यापार किया है।