Home स्पोर्ट्स सरदार-झाझरिया को खेल रत्न, हरमनप्रीत को अर्जुन….

सरदार-झाझरिया को खेल रत्न, हरमनप्रीत को अर्जुन….

60
0
SHARE

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को पैरालंपिक खेलों में दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट देवेंद्र झाझरिया और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान-राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया.

झाझरिया ने पिछले साल रियो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन कर भाला फेंक स्पर्धा में 12 साल बाद स्वर्ण पदक जीता था. ससे पहले, झाझरिया ने इसी स्पर्धा में अपना पहला स्वर्ण पदक 2004 में एथेंस में आयोजित पैरालंपिक खेलों में जीता था.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया. हरमनप्रीत ने आईसीसी विश्व कप के दौरान अपने शानदार शतक से टीम को फाइनल में पहुंचाया था.

बैडमिंटन कोच जीएसएसवी प्रसाद को लाइफटाइम द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रसाद, गोपीचंद, अर्पणा पोपट और कई सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों के कोच रह चुके हैं.

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित सालाना कार्यक्रम में रियो पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाले ऊंची कूद एथलीट मरियपन्न थंगावेलू को अर्जुन अवॉर्ड प्रदान किया गया. पदक के अलावा खेल रत्न अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र तथा अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कर तथा प्रशस्तिपत्र दिया गया.

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ने ये अवॉर्ड प्रदान किए. अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए 17 खिलाड़ियों में एसएसपी चौरसिया (गोल्फ) भी शामिल हैं.अर्जुन : मरियप्पन थंगावेलु (ऊंची कूद, पैरालंपिक), चेतेश्वर पुजारा (क्रिकेट) और हरमनप्रीत कौर (महिला क्रिकेट) के अलावा वी.जे. सुरेखा (तीरंदाजी), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स), अरोकिया राजीव (एथलेटिक्स), प्रशांति सिंह (बास्केटबॉल), लैशराम देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी), बेमबेम देवी (फुटबॉल), एस.एस.पी चौरसिया (गोल्फ), एस.वी. सुनील (हॉकी), जसवीर सिंह (कबड्डी), पीएन प्रकाश (निशानेबाजी), एंथोनी अमलराज (टेबल टेनिस), साकेत मिनेनी (टेनिस), सत्यव्रत कादियान (कुश्ती) और वरुण भाटी (पैरालम्पिक) शामिल हैं. द्रोणाचार्य : आर. गांधी (एथलेटिक्स), हीरा नंद कटारिया (कबड्डी), जीजीएसएसवी (बैडमिंटन), ब्रज भूषण मोहंती (मुक्केबाजी), पी.ए. रैपल (हॉकी), संजय चक्रवर्ती (निशानेबाजी) और रोशन लाल (कुश्ती) को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here