Home फिल्म जगत KBC-9 की हॉट सीट पर होगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कब्जा

KBC-9 की हॉट सीट पर होगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कब्जा

43
0
SHARE

अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति का सीजन-9 जब से आया है, इसने लोकप्रियता के मामले में अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है. अक्सर उनके इस शो पर सेलेब्रिटी भी आते रहते हैं, और वे गेम खेलते हैं. ये सेलेब्रिटी किसी अच्छी कॉज से आते हैं, और जीता हुआ पैसा सेलेब्रिटी किसी संस्था को दान कर देते हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ये सभी सदस्य शुक्रवार को अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलेंगी.

केबीसी-9 के सेट पर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम राउत, वेदा कृष्णामूर्ति, झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा मौजूद रहेंगी. हरेक खिलाड़ी को हॉट सीट पर बैठने और गेम खेलने का मौका मिलेगा.

जीती गई राशि को इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट को दे दिया जाएगा. होस्ट अमिताभ बच्चन पूरी टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत करेंगे और वे हरेक खिलाड़ी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई भी देंगे.

हिट गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत 2000 में हुई थी, और उस समय किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह शो इतना गहरा कनेक्ट बना पाएगा. इसका श्रेय अमिताभ बच्चन के आम आदमी से कनेक्ट करने के तरीके और बोलने को जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here