Home Una Special नशे की इतनी बड़ी खेप सहित एक गिरफ्तार….

नशे की इतनी बड़ी खेप सहित एक गिरफ्तार….

87
0
SHARE

चिंतपूर्णी पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 550 ग्राम भुक्की पकड़ी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर सायं जब पुलिस तलवाड़ा रोड पर गश्त कर रही थी तो चिंतपूर्णी के बनसेहड़ा गांव को जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति खड़ा था जोकि पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस को शक हुआ और उसने पूछताछ करने के लिए उक्त व्यक्ति को रोका जिस पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे 550 ग्राम भुक्की बरामद हुई। थाना प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान राजेन्द्र सिंह निवासी इंदिरा कालोनी गांव त्रिपरी गगी पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here