डोडा जिले के थथरी इलका में शुक्रवार सुबह एक SUV कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 4 अन्य घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक यह कार असंतुलन हो कर पलट गई और लुढ़कती हुई खाई में जा गिरी। मरने वालो में वाहन का ड्राइवर मोहद अशरफ व गुलाम अली बताए गए हैं। वहीं घायल फारूख तंत्रे, तौसीफ, सदाम हसन व जावेद वानी को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।