ऊना: स्वास्थ्य मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज यहां कहा कि मिज़ल रूबैला अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में अभी तक लगभग चार लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में बच्चों के अभिभावकों, स्कूल शिक्षकों व स्कूल प्रबंधकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है और इस अभियान की सफलता सभी के सक्रिय प्रयायों पर निर्भर करती है।
उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों व आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
प्रदेश टीकाकरण कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विशेषज्ञ डाॅ. मंगला सूद ने बताया कि यह टीकाकरण बेहद सुरक्षित है और टीका लगाने के उपरांत बच्चे को हल्का सा दर्द हो सकता है, जो कि सामान्य है।