श्रीनगर के पंथा चौक पर शुक्रवार को आतंकवादियों ने सिक्युरिटी पर्सनल्स की बस पर फायरिंग की। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया, 3 घायल हैं। ऑफिशियल सोर्सेस के मुताबिक, हमले के बाद आतंकी फरार हो गए। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उधर, पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। PAK रेंजर्स की फायरिंग में BSF का एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया। बता दें कि पिछले महीने ही आतंकियों ने पुलवामा की पुलिस बिल्डिंग पर हमला किया था। इसमें 8 जवान शहीद हुए थे। जैश ने ली थी हमले की जिम्मेदारी.
26 अगस्त को कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन बिल्डिंग पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 8 जवान शहीद हो गए। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। एक अनजान शख्स ने लोकल मीडिया को फोन करके यह जानकारी दी। उसने खुद को जैश का स्पोक्सपर्सन बताया। उसने धमकी दी है कि घाटी में अभी ऐसे और हमले किए जाएंगे।