जिला ऊना में मुक्केबाजी की प्रतियोगिता 30-08-17 से 2-09 -17 तक सलोह स्कुल इस प्रतियोगिता में सभी मुक्केबाजो ने अपनी हुनर दिखाया।
पूरे ऊना जिले के सभी मुक्केबाज़ अपनी लोहा मनवाने आये थे, लेकिन सलोह स्कुल के मुक्केबाज़ों के सामने कोई नहीं टिक पाया। सलोह स्कुल कें मुक्केबाजों ने 7 गोल्ड मैडल और 2 सिल्वर मैडल जीते और पुरे जिले के ट्रॉफ़ी पने कब्ज्जे में की।
अब वो सभी खिलाडी (मुक्केबाज़) 25-09 -17 से होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता भाग लेंगे। बसोली गांव की टीम इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही।
ये सारी जानकारी हमें उनके मुक्केबाज़ कोच संदीप जी ने दी। उनकी मेहनत से इस प्रतियोगिता में उनके बच्चे विजयी।