बाबा गुरमीत राम रहीम के आए दिन नए-नए खुलासे होते जा रहे है। एक एेसा ही कड़वा सच सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, बाबा के डेरे में जाने के बाद व्यक्ति का कुछ अता पता नहीं रहता था। बताया जा रहा है कि बाबा के डेरे में जो भी कोई आता था, उसके परिजनों से लिखवाया जाता कि मृतक के बाद शव को घर नहीं भेजा जाएगा। डेरे में जो भी लोग मर जाते थे, बाबा उसे कभी दफना देता था तो कभी 4 बजे के लगभग संस्कार कर देता था।
डेरे की सेवा में लगे पूर्व साधु ने किए सनसनीखेज खुलासे
ये इसलिए एेसा करता था ताकि उसका कोई सबूत न बचे। डेरा सच्चा सौदा में रहे पूर्व सेवादार साधु हंसराज चौहान ने ये सारी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मरने वालों की खबर बाबा परिजनों को नहीं देता था। जितने भी लोगों को मारा गया, उनका 4 नंबर मोटर पर ही संस्कार कर देता था।