Home Una Special विधायक श्री राकेश कालिया द्वारा माता की चौकी का आयोजन…..

विधायक श्री राकेश कालिया द्वारा माता की चौकी का आयोजन…..

85
0
SHARE

विधायक श्री राकेश कालिया ने अपने निवास स्थान गांव भंजाल में रविवार को माता की चौकी का आयोजन किया. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी महिला एवं बाल कल्याण विभाग की सदस्य श्रीमती रेणु कालिया भी उपस्थिति थी।
माता की चौकी की जोत विधायक श्री राकेश कालिया के कुल पुरोहित आचार्य कौल शर्मा जी ने विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात जगाई।


माता की चौकी में हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थिति हुये। इस कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।
10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जगत जननी जगत कल्याणी माता रानी की महिमा का गुणगान भजनों के माध्यम से किया गया। भजन सुनाने से पहले मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गायक एवं भजन सम्राट मिनी चंचल ने कहा कि सच्चे मन से माता रानी की भक्ति करने पर माता रानी अपने भक्तों के सभी कष्ट हरकर उनके घर में सुख, समृद्वि खुशियों के भंडार भर देती है।

इस माता की चौकी में गायक मिनी चंचल द्वारा गाए गए माता रानी के मधुर भजनों पर श्रद्धालु भक्ति के रस में सरोबार होकर जमकर थिरके। इस दौरान भजन कमेटी द्वारा वीर हनुमान, माता शेरावाली ,श्रीकृष्ण ,भोले शंकर की झांकियां कीर्तन मंडली द्वारा निकाली गई कार्यक्रम के अंत में आए हुए भजन मंडली को विधायक श्री राकेश कालिया द्वारा सम्मानित किया गया, इसके पश्चात आई हुई संगत के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here