Home स्पोर्ट्स धवन ने कहा माँ का स्वास्थ्य ठीक हो रहा है, फैंस हुए...

धवन ने कहा माँ का स्वास्थ्य ठीक हो रहा है, फैंस हुए खुश ….

37
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस समय अपने घर पर है. जबकि वो टीम इंडिया के सदस्य थे. बात ये है कि धवन श्रीलंका के साथ पंचवे और अंतिम वनडे मैच खेले बिना ही भारत लौट आये. कारण था धवन की माँ का बीमार हो जाना. उनकी माँ की तबियत खराव होने के कारण वो सीरीज को बीच में ही छोड़ कर अपनी माँ की देखभाल के लिए आ गये.

धवन ने कल सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि उनकी माँ अब ठीक है, जिसकी उन्होंने तस्वीर भी पोस्ट की है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है कि,” मां ठीक हो रही हैं… उनका स्वास्थ्य पहले की तुलना में बेहतर है, आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद!

धवन अभी अच्छी फॉम में है,और ये लय बरक़रार रखना चाहेंगे, शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी से ही जबर्दस्त फॉर्म में हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन (358) बनाए थे और पहले वनडे में उन्होंने 132 रन की शानदार पारी खेली थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here