Home Uncategorized वीरभद्र कैबिनेट ने निकाली बंपर सरकारी नौकरियां, 453 पदों पर होगी भर्ती…

वीरभद्र कैबिनेट ने निकाली बंपर सरकारी नौकरियां, 453 पदों पर होगी भर्ती…

54
0
SHARE
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने विभिन्न विभागों के 453 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल ने अनुबंध आधार पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 110 रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।
इसके अलावा पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कालेज चंबा में 110 स्टाफ  नर्सों को नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया। मंत्रिमंडल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में पंप आपरेटरों के रिक्त पदों को प्रमोट कर फोरमैन के 96 पद, अनुबंध आधार पर समाज शास्त्र तथा शारीरिक शिक्षा में असिसटेंट प्रोफेसर (कालेज कैडर) के 20 पद, राजकीय पॉलिटेक्निक में विभिन्न विषयों के प्रवक्ताओं के 31 बैकलॉग पद भरने, अनुबंध आधार पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग में पब्लिसिटी असिसटेंट ग्रेड 1 के 12 पद तथा ग्रेड 2 के 12 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की।

सके अलावा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में अधीक्षक ग्रेड 1 के चार पद सृजित करने, विशेष रूप से सक्षम शिशु संस्थान ढली में विभिन्न श्रेणियों के तीन पद भरने, अनुबंध आधार योजना विभाग में अनुसंधान अधिकारी का एक पद सृजित एवं भरने, वन विभाग में सीमित सीधी भर्ती के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में से चालकों के 16 पद भरने,

सीधी भर्ती के माध्यम से चालकों के 16 पद भरने, बसंतपुर के वृद्धाश्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी का एक पद, केयरटेकर के तीन पद तथा एक अन्य पद को भरने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में पदोन्नति के माध्यम से सांख्यिकी सहायक के दो रिक्त पद भरने,

आईजीएमसी शिमला के कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर का एक पद सृजित करने तथा न्यूरो एनेस्थीसिया सेल सृजित कर न्यूरो एनेस्थीसिया के असिस्टेंट प्रोफेसर का एक पद सृजित करने का निर्णय लिया गया।

वहीं, ऑर्थोपेडिक विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पद तथा कार्डियोलॉजी में एक पद प्रोफेसर व एक पद असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल चार पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की।

इन निर्णयों के अलावा मंत्रिमंडल ने राज्य महिला आयोग में विधि अधिकारी का एक पद सृजित व भरने, सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध आधार पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग में कलाकारों के 6 पद भरने और हिमाचल प्रदेश राज्य विधि सेवा प्राधिकरण में 6 पद सृजित व भरने की स्वीकृति भी प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here