Home स्पोर्ट्स INDvsSL T20 Match: जीत के साथ श्रीलंका दौरे का समापन करने को...

INDvsSL T20 Match: जीत के साथ श्रीलंका दौरे का समापन करने को बेताब टीम इंडिया…

40
0
SHARE

 श्रीलंका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के सारे मैच जीत चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अब अब से कुछ घंटों बाद आखिरी टी20 मैच भी अपने नाम करके पूरी ‘क्लीन स्वीप’ के साथ लौटना चाहेगी. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत की जीत मुश्किल नहीं लग रही. भारत ने टेस्ट सीरीज 3-0 और वनडे सीरीज 5-0 से अपने नाम की. इस मैच से भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 सीरीज की तैयारी में मदद मिलेगी.भारत इस घरेलू सत्र में कुल नौ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलेगा और सभी सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे. हालांकि यह मैच बारिश के प्रभावित होने के आसार नजर आ रहे हैं. कोलंबो में लगातार हो रही बारिश के कारण यह आशंका बनी है.

इस बीच श्रीलंका ने अपनी मूल टी20 टीम में बदलाव किए हैं. लेग स्पिनर जाफरी वांडेरसे और सीम गेंदबाजी हरफनमौला दासुन शनाका को टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल भी चोट से उबरकर लौटे हैं . स्पिनर अकिला धनंजया को भी टीम में शामिल किया गया है. लेग स्पिनर लक्षण संदाकन को टीम में जगह नहीं मिली है. तेज गेंदबाज विश्‍व फर्नांडो और दुष्मंता चामीरा भी बाहर हैं. लसिथ मलिंगा फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. सभी की नजरें हालांकि उपुल थरंगा पर लगी होगी. एंजेलो मैथ्यूज के कप्तानी छोड़ने के बाद यह उनका बतौर कप्तान पहला टी20 मैच होगा. आईसीसी रैंकिंग में भारत पांचवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर है यानी बहुत फर्क नहीं है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत : विराट कोहली ( कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार , शरदुल ठाकुर.

श्रीलंका : उपुल थरंगा ( कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दिलशान मुनावीरा, दासुन शनाका, मिलिंदा सिरिवर्धना, वानिंदु हसरंगा, अकिला धनंजय, जाफरी वांडेरेसे, इसुरू उडाना, सीकुगे प्रसन्ना, तिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, विकुल संजया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here