Home ऑटोमोबाइल TVS ने भारत में लॉन्च किया Star City+, जानें कीमत और खूबियां..

TVS ने भारत में लॉन्च किया Star City+, जानें कीमत और खूबियां..

59
0
SHARE

TVS मोटर कंपनी ने अपने नए डुअल-टोन Star City+ बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का उद्देश्य त्योहारों के मौके पर ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करना है. ये रेग्यूलर स्टार सिटी का ही नया वैरिएंट है. TVS Star City+ को ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू और रेड ब्लैक कलर वैरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 50,534 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है.

110cc इंजन वाले इस नए मोटरसाइकल में नए कलर डिजाइन के साथ, एक TVS क्रोम 3D लेबल और एक ब्लैक ग्रैब रेल दिया गया है. TVS Star City+ में 110cc इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसका इंजन 8.3Bhp का पॉवर और 8.3Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये बाइक 86 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी.

Star City+ में ऑटोमैटिक हेड लैम्प (AHO) , हनीकॉम्ब टेक्सचर्ड साइड पैनल ग्रिल, स्टाइलिश क्राउन वाइजर और ट्रेंडी रियर व्यू मिरर दिया गया है. बाइक में स्मूद राइडिंग के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट शॉक एबसॉर्बर, स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक एबसॉर्बर दिया गया है.

 टीवीएस का कहना है कि इसमें फिसलने के खतरे से बचाने के लिए हाई ग्रिप, बटन टाइप, ट्यूबलेस टायर दिया गया है, जिससे बेहतर रोड टायर कॉन्टैक्ट बना रहेगा. इस बाइक में लैटेस्ट एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और सर्विस इंडिकेटर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here