Home खाना- खज़ाना बच्चो के लिए बनाये जैम रोल….

बच्चो के लिए बनाये जैम रोल….

49
0
SHARE

हर मां सोचती है कि घर पर ऐसा क्या बनाया जाए कि बच्चे प्रेम से खाएं तो आज आपको हम घर पर ही जैम रोल बनाना बताएगें जिसे बच्चे खूब शौंक से खाते हैं.

सामग्री

3 अंडे,1/2 कप शक्कर,1 कप मैदा,2 चम्मच वनीला एसेंस,2 चम्मच गर्म पानी ,मिक्स फ्रूट जैम,आइसिंग शुगर

विधि

1-एक बाउल में सबसे पहले अंडा फैंट लें.

2-फिर इसमें शक्कर,वनीला एसेंस और हल्का गर्म पानी अच्छे से मिलाएं.

3-मैदा छानकर इसमें तब तक मिक्स करें जब तक मैदा अंडे के घोल में अच्छे से मिक्स न हो जाएं.

4-ध्यान रखें कि घोल न तो ज्यादा गाढ़ा हो न ही पतला.

5-ओवन को 190 डिग्री सेल्सियस पर गर्म कर लें.

6-रोल बनाने वाले पैन पर थोड़ा सा तेल लगा कर बटर पेपर लगा लें और उस पर भी थोड़ा सा तेल लगा लें. उसके बाद उस पेपर पर थोड़ा सा मैदा डाल कर फैलाएं.

7-फिर इस पर तैयार मैदा का घोल डालकर 12 मिनट तक बेक करें.

8-फिर इसे निकाल कर 2 मिनट तक ठंडा होने दें.

9-एक और बटर पेपर फैलाएं और उस पर मैदा छिड़किए. इस पेपर पर बेक किया गया मैदे वाला रोल पैन पलटिए.

10-अब इसके ऊपर अच्छे से जैम लगाएं.

11-जब जैम लग जाए तब इसे धीरे धीरे रोल करना शुरु कर दें.

12-जब यह रोल हो जाए तब ऊपर से आइसिंग शुगर छिड़के.

13-जैम रोल तैयार हैं, इसे स्लाइस में काट कर सर्व करें.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here