Home Una Special पुलिस पैट्रोलिंग की गाड़ी को देखकर घबरा गया ,पकड़े जाने 800 ग्राम...

पुलिस पैट्रोलिंग की गाड़ी को देखकर घबरा गया ,पकड़े जाने 800 ग्राम भुक्की बरामद हुई…

60
0
SHARE

ऊना: चिंतपूर्णी पुलिस ने शनिवार शाम को एक ट्रक चालक को नशे की खेप के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एस.एच.ओ. अमरीक सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम शाम के समय थनीकपुरा-मुबारिकपुर रोड पर पैट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक चालक जोकि भरवाईं की तरफ आ रहा था पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया व ट्रक को तेज रफ्तार में चलाने लगा। इस पर एस.एच.ओ. को ट्रक चालक पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस की गाड़ी को ट्रक के पीछे लगाकर थोड़ी दूरी पर ही इसे घेर लिया।

पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के नीचे से 800 ग्राम भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी चालक की पहचान सतपाल सैक्टर-61 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। एस.पी. संजीव गांधी ने कहा कि जो लोग नशे का धंधा कर रहे हैं, उनकी धरपकड़ निरंतर जारी है। रोजाना नशे के मामले पकड़े जा रहे हैं और पुलिस ने अपना यह अभियान और तेज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here