Home Una Special ऊना के खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार ….

ऊना के खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार ….

64
0
SHARE

ऊना के खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को स्कूल वर्ग की अंडर-19 छात्रा खिलाड़ियों का दल शिमला रवाना हुआ। इस मौके पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक भूप सिंह विशेष तौर मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान कीं। इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऊना की खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं।

इससे पहले भी खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश स्तर पर अपने खेल कौशल से पदक जीते हैं। एडीपीइओ अनिल ने बताया कि राज्यस्तरीय स्पर्धा 13 से 16 सितंबर तक सरस्वती नगर शिमला में होगी जिसमें जिले से साठ खिलाड़ियों का दल भाग ले रहा है। ये खिलाड़ी वालीबॉल, कबड्डी, वेटलि¨फ्टग, योग, खो-खो तथा टेबल टेनिस में भाग लेंगी। इस मौके पर संजय वशिष्ठ, विजय शर्मा, अशोक कुमार, शमशेर ¨सह, शेर¨सह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here