Home राष्ट्रीय अब 100 रुपये का सिक्का ला रही सरकार, यह होंगी खूबियां…..

अब 100 रुपये का सिक्का ला रही सरकार, यह होंगी खूबियां…..

41
0
SHARE
आरबीआई द्वारा हाल ही में 200 और 50 के नोट जारी किये गए थे| वहीं अब जल्दी 100 रुपये का सिक्का लाने की तैयारी भी है| वित्त मंत्रालय ने 100 और 5 रुपये के नए सिक्के जारी करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में इसे जारी किया जाएगा।
जो सिक्के अभी चलना में है 10 रुपये और 5 रुपये के सिक्‍कों से य‍ह सिक्‍का कई मामलों में अलग होगा| सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की आकृति होगी और इसके नीचे ‘DR M G Ramachandran Birth Centenary’ भी लिखा होगा| फाइनेंस मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन में कहा, “सरकार ने 100 रुपए को सिक्कों के तौर पर जारी करने का फैसला किया है। इसके अलावा 10 और 5 रुपए के सिक्के भी नए फीचर्स के साथ जारी किए जाएंगे। ये सिक्के MGR और डॉ. सुब्बुलक्ष्मी की जन्म शताब्दी की याद में जारी किए जाएंगे।
ऐसा होगा सिक्का 
सिक्के के अगल हिस्से पर बीच में अशोक स्तंभ की आकृति होगी और ‘सत्यमेव जयते’ अंकित होगा। 100 रुपये के सिक्के का वजन 35 ग्राम और 5 रुपये के सिक्के का वजन 6 ग्राम होगा। 100 रुपये का सिक्का चांदी (50 फीसदी), कॉपर (40 फीसदी), निकेल और जिंक (5-5 फीसदी) से मिलकर बना होगा। वहीं, 5 रुपये के सिक्के में कॉपर (75 फीसदी), जिंक (20 फीसदी) और निकेल (5 फीसदी) का मिश्रण होगा| इसकी बाईं तरफ देवनागिरी में भारत लिखा रहेगा और दाहिनी ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा रहेगा। इसमें रुपै का सिम्बल और वैल्यू 100 भी लिखी रहेगी।
कौन है एमजी रामचंद्रन
जिनके नाम पर यह सिक्का जारी हो रहा है वो एमजी रामचंद्रन 1977 से 1987 तक तमिलनाडु के तीन बार मुख्यमंत्री रहे| राजनीति से पहले वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अभिनेता और फिल्म निर्माता थे| वर्ष 1988 में उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here