Home वीडियो/ जोक्स पकोड़े बनाने के लिए ये शख्स करछी का नहीं, बल्कि हाथ का...

पकोड़े बनाने के लिए ये शख्स करछी का नहीं, बल्कि हाथ का करता है इस्तेमाल…

54
0
SHARE

लोगों के पास अजीबो-गरीब टैलेंट होता है, जिसे देख कर हम वाह भी कहते हैं और उन्हें देखकर हैरानी भी होती है. जी हाँ, ऐसे कई लोग हैं दुनिया में जो अपने हैरतअंगेज़ कारनामे के लिए जाने जानते हैं. बात करें खानपान की दुकानों की तो हर जगह कोई ना कोई एक ऐसा फेमस पकवान वाला होता ही है, जिसके यहां का खाना लोगों को पसंद आता है.

आज हम एक ऐसे ही शख्स की बात कर रहे हैं. जिसे देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे. दरअसल, हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आये है. जिसमे आप देख सकते हैं कि एक शख्स पकोड़े बना रहा है और बनाते समय वो किसी करछी का नहीं, बल्कि अपने हाथ का ही इस्तेमाल करता है. इसे देखकर उसे तो दर्द नहीं होगा लेकिन आपको जरूर होने लगेगा.

किस तरह ये शख्स कर लेता खतरे भरा यह काम? ये तो वही जाने. लेकिन अपने इसी काम से वो काफी पॉपुलर है. ये सिर्फ अपने शहर में ही नहीं बल्कि अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं. ये भी बता दे कि इस अनोखे वीडियो को अब तक करीब 2,207 व्यू मिल चुके हैं जो कबीले तारीफ है. आइये दिखाते हैं ये वीडियो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here