Home फिल्म जगत Emmys 2017 में प्रियंका चोपड़ा का गलत नाम एनाउंस हुआ,एनाउंसर की जमकर...

Emmys 2017 में प्रियंका चोपड़ा का गलत नाम एनाउंस हुआ,एनाउंसर की जमकर क्लास लगी….

28
0
SHARE

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 69वें एमी अवॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री की. बलमेन की खूबसूरत व्हाइट गाउन में जैसी ही प्रियंका रेड कारपेट पर उतरीं, उन्होंने अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लिया. इस अवॉर्ड नाइट में प्रियंका ने प्रजेंटर के तौर पर शिरकत की. उन्होंने अभिनेता एंथनी एंडरसन के साथ ‘आउटस्टैंडिंग वैरायटी टॉक सीरीज’ का अवॉर्ड पेश किया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एनाउंसर ने प्रियंका का नाम ही गलत बोल दिया. दरअसल उसने प्रियंका चोपड़ा की जगह प्रियंका चोपा ही कहा, जिसे सुन उनके डाय-हार्ड फैन्स निराश हो गए और ट्विटर पर उस एमी एनाउंसर की जमकर क्लास लगाई.

भले ही उस अनाउंसर ने प्रियंका का नाम स्टेज पर ठीक से नहीं लिया, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि पीसी ने अपनी बेहद छोटी स्पीच के जरिए दर्शकों का ध्यान बटोरा. अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ की लीड एक्ट्रेस प्रियंका दूसरी बार एमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर उतरीं. पिछले साल उन्होंने फिल्म ‘अवेंजर्स’ में नेगेटिव किरदार निभाने वाले अभिनेता टॉम हिडलस्टन के साथ अवॉर्ड प्रेजेंट किया था. आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में नजर आईं प्रियंका के पास फिलहाल एक भी बॉलीवुड प्रोजेक्ट नहीं है. इन दिनों वे दो हॉलीवुड फिल्में ‘ए किड लाइक जैक’ और ‘इजनॉट इट रोमांटिक?’ के अलावा ‘क्वांटिको’ सीजन 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here