Home हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ने रखी बैन्टनी कास्ल जीर्णोद्धार परियोजना की आधारशिला….

मुख्यमंत्री ने रखी बैन्टनी कास्ल जीर्णोद्धार परियोजना की आधारशिला….

55
0
SHARE
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां बैन्टनी कास्ल की जीर्णोद्धार परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना पर 35 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन के निर्माण के उपरान्त यहां प्रस्तावित सग्रंहालय, रेस्तरां तथा मनोरंजक पार्क पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण के मुख्य केन्द्र होंगे।
बैन्टनी कास्ल प्रदेश के राजधानी शिमला के सर्कुलर तथा मॉल रोड के बीच लगभग 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।
वर्तमान में मॉक ट्यूडर, आंशिक बंगला तथा मिनी टॉवर के साथ ढलान वाली छतों से सुसज्जित यह दो मंजिला भवन जर्जर हालत में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here