Home राष्ट्रीय पंजाब: बॉर्डर पर बीएसएफ ने 2 पाकिस्तान हथियार बन्द घुसपैठियों को को...

पंजाब: बॉर्डर पर बीएसएफ ने 2 पाकिस्तान हथियार बन्द घुसपैठियों को को मार गिराया है……

25
0
SHARE

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह सीमा पार से लगातार घुसपैठ और सीजफायर का उल्लंघन जारी रखे हुए हैं. हालांकि भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान की नापाक करतूतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. बुधवार को भी पाकिस्तान की तरफ से पंजाब इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम किया है. BSF ने अमृतंसर की तहसील अजनाला की पोस्ट बीएसएफ ने 2 पाकिस्तान हथियार बन्द घुसपैठियों को को मार गिराया है.

19 और 20 सितंबर की रात पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश अमृतसर के अजनाला पोस्ट के पास की जा रही थी, लेकिन मुस्तैद BSF के जवानों ने पहले इन घुसपैठियों को ललकारा और उसके बाद जब उन्होंने बात नहीं सुनी तो इन पर फायरिंग करते हुए दोनों घुसपैठियों को ढेर कर दिया. BSF ने दोनों घुसपैठियों के पास से एके-47 राइफल और एक मैगजीन के साथ ही 4 किलो हीरोइन बरामद किया है.

इन घुसपैठियों के पास से 9 एमएम पिस्टल, उसकी मैगजीन के अलावा 4 राउंड फायर भी मिली है. सूत्र बताते हैं कि ये घुसपैठिए बड़ी साजिश के साथ पाकिस्तान की तरफ से भेजे जा रहे थे. क्योंकि इनके पास जो हथियार मिले हैं, वे काफी खतरनाक हैं. साथ ही इनके पास से पाकिस्तान का मोबाइल और उसका SIM कार्ड भी मिला है. इन घुसपैठियों के पास से ₹20,000 पाकिस्तान की करेंसी भी मिली है.

BSF ने पूरे इलाके को घेर रखा है और जांच पड़ताल की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक BSF के पास कुछ दिन पहले इस तरीके के खुफिया इनपुट मिले थे कि जम्मू-कश्मीर का इंटरनेशनल बॉर्डर हो या फिर पंजाब का इंटरनेशनल बॉर्डर इस इलाके से घुसपैठ की कोशिश हो सकती है. इस बात को देखते हुए पंजाब बॉर्डर पर BSF की तरफ से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही थी. लिहाजा पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने वाले दो घुसपैठियों को BSF के जवानों ने बॉर्डर पर ही ढेर कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here