Home Bhopal Special राज्य सरकार ने नौ आईएएस अफसरों की नई पोस्टिंग….

राज्य सरकार ने नौ आईएएस अफसरों की नई पोस्टिंग….

89
0
SHARE
राज्य सरकार ने नौ आईएएस अफसरों की नई पोस्टिंग की है। फैज अहमद किदवई को एमडी कृषि विपणन और मंडी बोर्ड का कमिश्नर बनाया है। किदवई अभी पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत थे। इसके मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की भी नई पदस्थापना के आदेश जारी हुए है। भोपाल के अपर कलेक्टर रत्नाकर झाा को सड़क विकास निगम का मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है। भोपाल में ही पदस्थ संयुक्त कलेक्टर मिनिषा पांडे को माध्यमिक शिक्षा मंडल में उप सचिव बनाकर भेजा गया है। सूचना आयोग के सचिव रवि डफरिया को भोपाल गैस त्रासदी का उपसचिव बनाया है।
आईएएस अफसरों की नई पोस्टिंग
अधिकारी का नाम वर्तमान पोस्टिंग नई पोस्टिंग
फैज अहमद किदवई पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत एमडी, कृषि विप. बोर्ड एवं आयुक्त मंडी
राजेश प्रसाद मिश्रा ओएसडी, मंत्रालय सचिव, अनुसूचित जनजाति विभाग
मसूद अख्तर अपर सचिव, पंचायत ग्रा.विकास सचिव, राज्य सूचना आयोग
रवि डफरिया सचिव, राज्य सूचना आयोग उप सचिव, भोपाल गैस त्रासदी राहत
सुरेश कुमार सीईओ, जीडीए सीईओ, जिपं, अशोकनगर
बी. विजय दत्ता उप सचिव, लोक निर्माण विभाग सीईओ, जिपं, टीकमगढ़
मोहित बुंदस अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन अपर कलेक्टर, भोपाल
फटिंग राहुल हरिदास उप सचिव, जल संसाधन ईडी, खनिज विकास निगम
सोनिया मीना सीईओ, जिपं, उमरिया सीईओ, जिपं, मुरैना
राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों की नई पोस्टिंग
रत्नाकर झा अपर कलेक्टर, भोपाल मुख्य महाप्रबंधक, सड़क विकास निगम
राजेश बाथम सीएओ, हाउसिंग बोर्ड संयुक्त आयुक्त, राजस्व आयुक्त कार्यालय
रानी बाटड उप सचिव, जीएडी भू प्रबंधन अधिकारी, उज्जैन
संजना जैन उप सचिव, शासन अपर कलेक्टर, उज्जैन
मिनिषा पांडे संयुक्त कलेक्टर, भोपाल उप सचिव, माशिमं, भोपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here