Home राष्ट्रीय राहुल गांधी ने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में कहा कि बेरोजगारी भारत...

राहुल गांधी ने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में कहा कि बेरोजगारी भारत के विकास की राह में बड़ी बाधा है……

37
0
SHARE

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में छात्रों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि बेरोजगारी भारत के विकास की राह में बड़ी बाधा है. बर्कले के बाद यहां भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं किया जा रहा है. रोजगार भारत में सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि अगर एक देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाता है तो वह उसे कोई विजन भी नहीं दे सकता है.

उन्होंने कहा कि रोजाना करीब 30,000 युवा जॉब मार्केट में आते हैं, लेकिन आज सिर्फ 450 युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है. पीएम मोदी का मेक इन इंडिया प्रोग्राम का फोकस सिर्फ बड़े बिजनेस पर है, लेकिन इसकी बजाय कारोबार को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में ध्रुवीकरण की राजनीति एक बड़ी चुनौती है. राहुल गांधी ने कहा कि चीन की दुनिया की तरफ एक खास दूरदृष्टि है. यह बहुत स्पष्ट है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या भारत के पास भी ऐसी ही दूरदृष्टि है? वह दूरदृष्टि कैसी है? हमारे और उनके बीच कितना सहयोग होने जा रहा है? ये कुछ मूल सवाल हैं? लेकिन जिस बात का पता होना चाहिए वह है कि चीन बड़ी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि रोजगार उत्पन्न करने और शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिका और भारत के बीच सहयोग के लिए बहुत संभावनाएं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here