Home Bhopal Special प्रदेश में मानसून जाते-जाते एक बार फिर सक्रिय हो गया है….

प्रदेश में मानसून जाते-जाते एक बार फिर सक्रिय हो गया है….

62
0
SHARE

भाेपाल. प्रदेश में मानसून जाते-जाते एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम केंद्र ने गुरुवार को भोपाल, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन जिलों में कहीं- कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एसके नायक ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के पास 7.6 किमी ऊपर एक सिस्टम बना है। ट्रफ लाइन 1.5 किमी ऊपर से शिवपुरी होती हुई कोंकण, विदर्भ, मराठवाड़ा से गुजर रही है। इन कारणों से मौसम बदला और बारिश हो रही है।

बुधवार को शहर में फिर मौसम के तेवर बदल गए। इसके बाद घने बादल छाए और सिर्फ आधा घंटे में ही शहर में 4.10 सेमी पानी बरस गया। इस दौरान राजभवन के गेट नंबर-1 के पास सहित तीन जगह पेड़ गिरे। बुधवार सुबह से दाेपहर 3.30 बजे तक शहर में मौसम साफ था। इसके बाद घने बादल छाए और गरज- चमक के साथ बारिश होने लगी। साउथ टीटी नगर और पुराने शहर में मारवाड़ी रोड पर दो पेड़ गिरे। बैरागढ़ से लेकर एअरपोर्ट तक की बजाय शहर में बारिश की रफ्तार तेज थी।

शाम को बारिश के बाद आईएसबीटी से चेतक ब्रिज तक जाम लगा रहा। यह जाम एक ट्राले के फंसने के दौरान लगा। इसके कारण भी दो घंटे ट्रैफिक जाम रहा। उधर शाहपुरा में कॉलोनी के पार्क में बनी दीवार गिर गई। साकेत नगर, ओल्ड सुभाष नगर, कमला पार्क, बाहर महल, आंबेडकर नगर, पंचशील नगर, दुर्गा नगर, कैलाश नगर, राजीव नगर, ईश्वर नगर, बाबा नगर, नेहरु नगर, नीलबड़, सर्वधर्म, बंजारी में बिजली गुल रही।

73.37 सेमी बारिश हो चुकी है इस सीजन में,14 किमी/घंटे की रफ्तार से चली हवा,
35.63 सेमी बारिश की जरूरत अौर है अभी
मुंबई में हो रही भारी बारिश का असर भोपाल के एयर ट्रैफिक पर भी पड़ा। मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार सुबह तक तीन फ्लाइट्स को जहां कैंसिल करना पड़ा। बुधवार को सुबह यहां आने वाली जेट की फ्लाइट कैंसिल करना पड़ी। मुंबई होकर दिल्ली से भोपाल आने वाली जेट की इवनिंग फ्लाइट को भी कैंसिल किया गया। मंगलवार देर रात एअर इंडिया की मुंबई-भोपाल फ्लाइट को भी कैंसिल करना पड़ा। बुधवार को सुबह सवा सात बजे मुंबई से आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट साढ़े 6 घंटे की देरी से यहां पहुंची। जेट की मुंबई से रायपुर होकर भोपाल आने वाली शाम की फ्लाइट भी तीन घंटे से ज्यादा की देरी से बताई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here