Home Una Special विधानसभा चुनाव में जीत की चाबी युवाओं के हाथ होगी…

विधानसभा चुनाव में जीत की चाबी युवाओं के हाथ होगी…

64
0
SHARE

ऊना : विधानसभा चुनाव में जीत की चाबी युवाओं के हाथ होगी। ऊना जिले में 30 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। इस वर्ग के 87,360 मतदाता हैं, जो अन्य उम्र के मतदाताओं से सबसे अधिक हैं। ऐसे में प्रत्याशियों की जीत में इस वर्ग का बड़ा हाथ रहने वाला है। युवा होने के साथ ही समझदार मतदाता भी इसी आयु वर्ग को माना जाता है पर चुनाव में सबसे अधिक मतों की ताकत इन्हीं के हाथ में है। जबकि, अन्य आंकड़ों को देखा जाए तो कुल मतदाताओं में से आधे से अधिक मतदाताओं की तादाद युवाओं की है। जिले में 3,64,665 कुल मतदाता हैं, जिनमें से 19 से 39 वर्ष के 1,71,393 मतदाताओं की संख्या है। ऐसे में युवाओं के पास जीत और हार को बदलने की बड़ी ताकत है। हालांकि 40 से 49 वर्ष की आयु के मध्य के 85,828 मतदाता हैं पर युवाओं का आंकड़ा इनसे अधिक ही है।

आयु वर्ग मतदाता प्रतिशतता : 18-19आयु – 8853, 2.16% , 20-29आयु -75180, 18.31%, 30-39आयु- 87360-21.28%, 40-49आयु- 85828-20.90%, 50-59आयु- 59081-14.39%, 60-69आयु, 38514- 9.38%, 70-79आयु- 20340- 4.95%, 80आयु से अधिक 9509 -2.32%

चुनाव में हर वर्ग की भूमिका अहम है। इसमें युवाओं के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता। हर स्तर पर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here