नवरात्रि के हर दिन के लिए एक अलग रंग खास होता है. आज हम आपको बताते हैं नवरात्रि के पांचवें दिन के बारे में. इस दिन मां स्कन्दमाता की पूजा की जाती है. इस दिन के लिए सफेद रंग शुभ रहता है. ये रंग आंखों को तो सुकून देता ही है, साथ ही सफेद रंग शांति और पूजा का भी प्रतीक है. तो आप भी नवरात्रि के पांचवें दिन व्हाइट कलर को कैरी करें. इसे आप अलग-अलग तरह से कई तरीकों से पहन सकती हैं.
अगर इस दिन आप एथनिक लुक कैरी करना चाहती हैं तो व्हाइट कुर्ता एक अच्छा ऑप्शन है. मैडरिन कॉलर वाले इस में अलग-अलग रंगों का थ्रेड वर्क किया गया है. इसे आप जींस के अलावा लैगिंग्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं.


