Home हिमाचल प्रदेश चंबा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये….

चंबा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये….

33
0
SHARE
हिमाचल के चंबा में रविवार को भूकंप के हल्के झटकों ने फिर दहशत का माहौल बना दिया। पिछले दो दिनों में यह दूसरा भूकंप है। शाम करीब साढ़े चार बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई जा रही है।
कम तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र चंबा और जम्मू-कश्मीर की सरहद पर बताया गया है। जिससे किसी नुकसान की सूचना नहीं है। इससे पूर्व शुक्रवार को भी चंबा में धरती डोली थी।

भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील चंबा में इस साल जून, जुलाई और अगस्त में भी भूकंप के झटके महसूस हो चुके हैं। रविवार को भूकंप का पता चलते ही कई लोग घरों से बाहर आ गए।

वहीं न्यूज चैनलों में भूकंप की खबर से भी लोग सहम गए। स्थानीय निवासी हरिंद्र सिंह, नरेश कुमार, चैन सिंह, योग राज, जितेंद्र, सुरेश, मनीष, वीरेंद्र, कमल कुमार, चमन सिंह व टेक चंद ने बताया के रविवार को वे भूकंप के झटके महसूस करने पर डर गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here