Home Uncategorized प्रद्युम्न केसः 17 दिन बाद आज खुला रेयान इंटरनेशनल स्कूल….

प्रद्युम्न केसः 17 दिन बाद आज खुला रेयान इंटरनेशनल स्कूल….

45
0
SHARE

गुरुग्राम में सात साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद से बंद भौंडसी का रेयान इंटरनेशनल स्कूल आज एक बार फिर खोला गया।स्कूल खुलते ही बच्चों का पहुंचना भी शुरू हो गया। लेकिन बच्चों के मन में खौफ अभी भी बना हुआ है। हालांकि स्कूल में सुरक्षा को लेकर अभिभावक अब भी चिंता में हैं।

स्कूल पहुंच रहे बच्चे अब भी डरे-सहमे दिख रहे है। उनके दिलो-दिमाग पर प्रद्युम्न की हत्या का खौफ अभी भी बना हुआ है। बच्चे वॉश रूम भी जाने से डर रहे हैं। वहीं कई स्टूडेंट के माता-पिता का कहना है कि पिछले 17 दिनों से स्कूल बंद था जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई को भी बहूत नुकसान पहुंचा है। उनका कहना था कि अपने बच्चे को स्कूल भेजने में डर लग रहा है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसीलिए उन्हें किसी तरह भेजा है।

आठ सितंबर को प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद स्कूल बंद कर दिया गया था और फिर उसके 10 दिन बाद 18 सितंबर को खोला गया। लेकिन उसी दिन फिर इसे बंद कर दिया गया। जिसके बाद दोबारा आज इस स्कूल को फिर से खोला गया।

रयान इंटरनेशल समूह के सीआईओ रेयान पिंटो और उनके माता-पिता, संस्थापक चेयरमैन ऑगस्टाइन पिंटो व प्रबंध निदेशक ग्रेस पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया था।

प्रद्युम्न हत्या मामले में गिरफ्तार किये गये रेयान पब्लिक स्कूल ग्रुप के क्षेत्रीय प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और एचआर हेड जीयस थॉमस की दो दिन की सीबीआई हिरासत आज खत्म हो रही है। इन दोनों को आज गुरुग्राम की स्पेशल पॉस्को कोर्ट में दोपहर 2 बजे के बाद पेश किया जाएगा। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई सात वर्षीय प्रद्युम्न की हत्या की जांच में जुटी सीबीआई की टीम रविवार को बस कंडक्टर अशोक को लेकर स्कूल पहुंची। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम स्कूल में हत्याकांड की सीन को रीक्रिएट करने के लिए पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम बाथरूम के पास इस समय मौजूद है और कंडक्टर अशोक से पूछताछ कर रही है।

रविवार को जिस समय लोग नगर निगम चुनाव की मतगणना में लगे हुए थे उसी समय सीबीआई की टीम प्रद्युम्न के हत्ये कंडक्टर अशोक को लेकर रेयान स्कूल पहुंच गई। बताया जाता है कि स्कूल के अंदर उन्होंने हत्याकांड की सीन को रीक्रिएट कराया और कंडक्टर से और जानकारी हासिल की। इससे पहले शनिवार को जांच करते हुए सीबीआई की टीम ने बस परिचालक अशोक कुमार को पूछताछ के लिए  हिरासत में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here