Home प्रादेशिक भारत निर्वाचन आयोग ने दिए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आवश्यक कदम...

भारत निर्वाचन आयोग ने दिए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश….

34
0
SHARE
भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री अचल कुमार जोति ने आज यहां आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में चुनावों से सम्बन्धित तैयारियों के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
आयोग के साथ चुनावों की तैयारियों पर विभिन्न विभागों के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक के दौरान नोडल अधिकारियों ने आयोग को अपनी प्रस्तुतियों द्वारा चुनावों की तैयारियों से अवगत करवाया।
इसके उपरान्त आयोग ने प्रदेश के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र राजपूत ने भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त तथा आयोग के अन्य सदस्यों का स्वागत किया।
इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त श्री ओम प्रकाश रावत तथा श्री सुनील आरोड़ा, वरिष्ठ उप-निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप-निर्वाचन आयुक्त श्री संदीप सक्सेना, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा तथा श्री धीरेन्द्र ओझा, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल शर्मा तथा सलाहकार श्री विपिन कटारा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here