Home राष्ट्रीय सेना ने बरामद किया एक और आतंकी का शव, 4 आतंकी ढेर…

सेना ने बरामद किया एक और आतंकी का शव, 4 आतंकी ढेर…

37
0
SHARE

उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार को सुरक्षा बलों ने आतंकी हमला होने से असफल किया. सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक और आतंकी का शव मिला है. बताया जा रहा है कि आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का हो सकता है. इससे पहले रविवार को भी सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था.

कहा जा रहा था कि आतंकी पिछली बार की तरह आर्मी कैंप पर हमले को दोहराना चाहते थे. लेकिन इस हमले को जवानों ने नाकाम कर आतंकियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया.

शनिवार शाम यहां हथियारबंद आतंकी देखे गए थे. इस सूचना के बाद सुरक्षाबल इन आतंकियों को पकड़ने गए, तो वे कलघाई में जा छुपे. इस सूचना के बाद सेना यहां सर्च ऑपरेशन चला रही थी इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी.

बता दें कि पिछले साल इसी इलाके में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकी यहां किसी सैन्य ठिकाने पर हमले की फिराक में थे. सेना ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here